साइकिल से जागेश्वरनाथ में मेला देखने आ रहे संजय भारती की ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
जागेश्वरनाथ में मेला देखने आ रहे संजय भारती मौत
ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर मुड़हुआ दक्षिणी गांव के समीप गढ़वा घाट कुटिया के पास मंगलवार की शाम 4:30 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से संजय भारती 35 वर्ष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
बताते चलें कि मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना अंतर्गत जुड़ही गांव निवासी संजय भारती महाशिवरात्रि के पर्व पर जागेश्वर नाथ धाम में मेला देखने के लिए घर से साइकिल द्वारा आ रहा था। इसी बीच जैसे ही वह मुड़हुआ दक्षिणी गांव के समीप गढ़वा घाट मंदिर के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की जद में आने से उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही शिकारगंज पुलिस चौकी और चकिया कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेने के बाद घर वालों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। पेशे से मजदूर संजय मजदूरी करके पत्नी तथा बच्चों का भरण पोषण करता रहा है।
संजय को एक बेटी तथा एक बेटा है। मौत के बाद बच्चों के सर से जहां पिता का साया उठ गया है, वहीं पत्नी लीलावती का रो-रो कर बुरा हाल है। पति की मौत के बाद लीलावती के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। और दोनों बच्चों के परवरिश की पूरी जिम्मेदारी लीलावती के ऊपर आ गया है।