चुनाव में असलहे बेचकर बड़ी कमाई करना चाहता था संजय शर्मा, मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से बड़े पैमाने पर अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं ।
 

मुगलसराय पुलिस ने खोल दी संजय शर्मा की पोल

गंगा किनारे ऐसे चला रहा था अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री

चुनाव में मोटी कमाई करने की थी तैयारी
 

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से बड़े पैमाने पर अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं । अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है । 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुंडा खुर्द गांव के किनारे गंगा जी से करीब 100 मीटर पर एक व्यक्ति को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही असलहे बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 65/2022 तथा मुकदमा अपराध संख्या 20/ 2019 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट 3/57/25आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की गई ।


अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम संजय शर्मा उर्फ़ संजू S /O लक्ष्मण शर्मा उर्फ़ लच्छू निवासी ग्राम नदेसर मारुफ़पुर थाना बलवा जनपद चंदौली बताया । बताया कि असलहे बनाने का कार्य करता हूं किंतु चुनाव में शक्ति बढ़ने पर घर पकड़े जाने के डर से घूम-घूम कर गंगा जी के किनारे असलहे बनाने लगा और असलहों की मांग बढ़ी अंत में रेत में ही कोयला जलाकर अपना काम कर लेता हूं । यही मेरा पेशावर रोजी रोटी है । असलहे  बनाता हूं तथा पुरानों की मरम्मत भी करने का कार्य करता हूं ।

अभियुक्त द्वारा बरामद किए गए अवैध साले बनाने वाले उपकरण इस प्रकार हैं...........

<a href=https://youtube.com/embed/R1F1QFxDSGI?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/R1F1QFxDSGI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद यादव, हेड कांस्टेबल अफरोज, रि कांस्टेबल आकाश सिंह सम्मिलित रहे ।