रेलवे क्रासिंग के पास मिली संतोष की सिर कटी लाश, रात से था लापता

 

  सैयदराजा थाने की लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग पर लाश

लापता संतोष की सिर कटी लाश

मौत के कारण का पता लगा रही पुलिस

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में शनिवार को लोकमनपुर  रेलवे ट्रैक पर एक 47 वर्षीय व्यक्ति का सर धड़ से कटा हुआ मिला। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही परिजनों को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरअसल जमानिया थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर निवासी 47 वर्षीय संतोष कुमार सिंह अपने साथी उमेश सिंह के साथ शुक्रवार को उधारी का पैसा मांगने के लिए बनारस के गए हुए थे। उमेश ने बताया कि संतोष से शाम को अपना मोबाइल और बाइक छोड़कर कहीं चला गया। उसे ढूंढने बहुत का प्रयास किया। साथ ही इसकी सूचना संतोष के घरवालों को दी गई। घर वालों ने अपने नाते रिश्तेदारों से संतोष के बारे में छानबीन शुरू कर दी। रात भर ढूंढने के बाद कहीं भी संतोष का पता नहीं चल पाया।

सुबह जब सैयदराजा थाने से संतोष के मौत की खबर गई तो घरवाले सन्न रह गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की बात कह रही हैं।