शहाबगंज पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है । अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 143/21धारा 363, 366, 354, 504, 506 भारतीय दंड विधान से संबंधित वांछित दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
इस संबंध में शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहिज परवेज पुत्र जियाउद्दीन तथा जलील अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद निवासीगण भोड़सर थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह, कांस्टेबल शशिकांत सरोज सम्मिलित रहे।