पैदल गश्त के दौरान असलहे के साथ पकड़ा गया खोर गांव का शैलेश पांडेय

 सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

 
शैलेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

 बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जब पुलिस वाहनों की चेकिंग और पैदल गश्त कर रही थी तभी खोर गांव के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उस से जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि पकड़े गए युवक का नाम शैलेश कुमार पांडेय है यह खोर गांव का रहने वाला है।

शैलेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, डेढ़ावल चौकी के उप निरीक्षक भैरवनाथ यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार और कांस्टेबल राम निहाल शामिल हैं।