धीना व अलीनगर पुलिस ने पकड़े दो गांजा तस्कर, भेजे गए जेल
चंदौली जिले के धीना और अलीनगर थाना पुलिस ने अपने अपने इलाके में मादक पदार्थों और तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के अभियान के दौरान एक व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से गांजा बरामद किया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
रविवार की रात धीना कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान यह पुलिस को देखते ही भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी में उसके पास से झोले में अवैध गांजा बरामद हुआ। साथ ही साथ एक तमंचा और कारतूस भी मिला है।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गांजा बिहार से लाकर सीमावर्ती इलाकों में फुटकर तरीके से पुड़िया बनाकर बेचता है और तमंचा कारतूस अपनी सुरक्षा के लिए सदैव अपने पास रखता है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम शमशाद खान पुत्र कमालुद्दीन खान है। वह धीना थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव का रहने वाला है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विपिन सिंह, उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, शादाब और शशांक यादव शामिल हैं।
वहीं जिले के अलीनगर थाना पुलिस ने औद्योगिक नगर इलाके से गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजनाथ पटेल पुत्र हीरालाल पटेल अपने पास अवैध गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा था। उसे आज सुबह भोर में अलीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सुबह 5:00 बजे व उसकी गिरफ्तारी कटारिया तिराहे से हुई है।
उस को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल बेचन सिंह, जयप्रकाश सिंह एवं अनुराग सिंह शामिल हैं।