सकलडीहा पुलिस ने पकड़े दो वांछित अपराधी, कई साल पुराने में चल रही थी तलाश 

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस द्वारा वांछितों व वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस द्वारा वांछितों व वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार किया

वारंटी मंगला पुत्र देवनाथ बताया जा रहा है। यह डेढावल गांव का रहने वाला है

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस द्वारा वांछितों व वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

 बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक भैरव नाथ यादव जब अपने इलाके में गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने उनकी गिरफ्तारी की है पकड़े गए अभियुक्त का नाम श्यामाधर यादव पुत्र स्वर्गीय हरिहर यादव है। यह खोर गांव का निवासी है और 2018 में दर्ज दो मामलों में वांछित चल रहा था।

 वहीं दूसरा वांछित वारंटी मंगला पुत्र देवनाथ बताया जा रहा है। यह डेढावल गांव का रहने वाला है। सकलडीहा कोतवाली में दर्ज किए गए दो मामलों में न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में वांछित चल रहा था।

 इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भैरवनाथ यादव, कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल विनय कुमार और महिला कांस्टेबल नेहा शामिल हैं।