सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा लूटकांड का छठवां बदमाश, जानिए क्या था लूट में रोल
घटना वाले दिन गैंग ने सौंपा था यह काम
बाइक से नौबतपुर से बैंक तक बखूबी दिया अंजाम
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने स्टेट बैंक के सामने पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूट घटना में शामिल एक और शातिर बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हजारों रुपए और तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसका चालान करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूटकांड में बिहार का एक शातिर गैंग शामिल था। पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वहीं आज छठवें अपराधी का चालान करके जेल भेज दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमदौरा गांव का रहने वाला राहुल कुमार सिंह (26 साल) सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी पुलिया के पास मौजूद था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल उसकी घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। इसके बाद जब पुलिस ने कोतवाली में लाकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पेट्रोल पंप से लूट की घटना वाले दिन वह अपने दो साथियों अनिल और पवन के साथ नौबतपुर में मौजूद था। जब पेट्रोल पंप से कर्मचारी रुपए लेकर बैंक की ओर लिए चले तो वह भी सैयदराजा तक उनके पीछे लगा रहा। बैंक पहुंचने के बाद वहां पहले से मौजूद अपने दो साथियों को उसकी पहचान कराई, जिसके बाद बदमाश पंप कर्मी को गोली मारकर साढ़े तेरह लाख लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि राहुल कुमार सिंह के पास से ₹20,500 नगद के साथ-साथ 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।