अल्लाह के खिलाफ अनाप शनाप लिखने वाला गए जेल, सैयदराजा पुलिस ने दबोचा
सैयदराजा पुलिस ने स्वतंत्र कुमार को भेजा जेल
धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश
सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने पर कसा शिकंजा
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पकड़े गए व्यक्ति ने अल्लाह के उपर टिप्पणी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी।
बताया जा रहा है कि जनपद में शांति व्यवस्था बरकरार रखने और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोशल मीडिया के द्वारा अल्लाह के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम स्वतंत्र कुमार गौतम पुत्र मुराहू राम गौतम है। यह सैयदराजा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर कस्बे का रहने वाला बताया जा रहा है।
सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्र कुमार गौतम ने 12 जून को सोशल मीडिया पर अल्लाह के खिलाफ गलत तरीके से टिप्पणी की थी। इसके खिलाफ 505 (2) आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।