तीन घरों में घुसे चोर, लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ, पुलिस कर रही जांच

बबुरी थाना के टड़िया गांव में शातिर चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया। शादी वाले घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
 

एक रात में तीन घरों में चोरी 

सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ

चंदौली जिले के बबुरी थाना के टड़िया गांव में शातिर चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया। शादी वाले घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक साथ तीन घरों में चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गृहस्वामियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

आप को बता दें कि टड़िया गांव निवासी लियाकत अंसारी, इस्लाम अंसारी व नईमुद्दीन अंसारी के घर में चोरी हुई है। इस्लाम के घर में बेटी की शादी थी। इसके लिए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी घर में रखा था। चोर पैसे व गहने उठा ले गए। अन्य दोनों घरों से भी कीमती आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रात में इसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। 

सुबह गृहस्वामी जगे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त देख हैरत रह गए। आभूषण व नकदी गायब था। गृहस्वामियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना रहा कि आएदिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। इसकी वजह से चोरों से हौसले बुलंद हैं।

इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि भुगतभोगी की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चोरों की शिनाख्त करने के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही क्षेत्र के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ।