परचून की दूकान में हुई चोरी, दुकानदारों में फैली दहशत
 

शहाबगंज कस्बा में एक  परचून की दुकान में बिती रात चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। वही पुलिस गस्त को चोर खुलेआम चुनौती दे रहे है। 
 

परचून की दूकान में हुई चोरी

दुकानदारों में फैली दहशत
 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा में एक  परचून की दुकान में बिती रात चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। वही पुलिस गस्त को चोर खुलेआम चुनौती दे रहे है। 

आप को बता दें कि अमरसीपुर गांव निवासी नेसार अहमद की मेन बाजार में परचून की दुकान है।  प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गये। रात में चोर दुकान के पीछे से लकड़ी का दरवाजा तोड़कर दूकान में घुस गये और गल्ला में रखा 27 हजार रुपया पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह दुकानदार ने शटर उठाकर देखा तो समान बेतरतीब पड़ा हुआ था। गल्ला का ताला टूटा देखकर घबरा गया। गल्ले में रखा रुपया गायब था। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया।

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। कस्बा में आये दिन चोरी की घटना होने और किसी का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने पर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित ने लिखित तहरीर थाने पर दिया है ।

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग किया है ।