ईंट भट्ठे पर जा रहा  ट्रैक्टर गिरा नहर में, ऐसे बाल-बाल बचे चालक और मजदूर 
 

बरहुआ गांव में भट्टे पर ईट लोडिंग करने जा रहा एक ट्रैक्टर रास्ते में पुलिया को पार करते समय अनियंत्रित होकर जनकपुर माइनर के नहर में ट्रैक्टर का इंजन गिर गया।
 

थोड़ी सी लापरवाही से जा सकती थी ड्राइवर की जान

ऐसे नहर में गिरा ट्रैक्टर
 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत बरहुआ गांव में भट्टे पर ईट लोडिंग करने जा रहा एक ट्रैक्टर रास्ते में पुलिया को पार करते समय अनियंत्रित होकर जनकपुर माइनर के नहर में ट्रैक्टर का इंजन गिर गया।

 बताते चलें कि संजोग अच्छा रहा कि चालक के प्रयास से ट्रैक्टर ट्राली को पुलिया के ऊपर रोककर उस पर सवार श्रमिकों को बचा लिया गया।

 बरहुआ गांव के ईट भट्ठे पर शनिवार की शाम एक ट्रैक्टर ईट लोड करने जा रहा था इस दौरान बीच रास्ते में ट्रैक्टर का इंजन नहर के पुलिया के रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गया। जबकि चालक ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए ट्रैक्टर के ट्राली को रोककर उस पर सवार श्रमिकों और खुद को बचा लिया जिससे एक बड़ा दुर्घटना होने से बच गया।