इलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक के साथ 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
 

सी बीच दो बाइक सवार पुलिस को देख कर मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस ने घेर कर उन्हें रोक लिया।
 


 चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत मालदह नहर पुलिया के पास से पुलिस ने मंगलवार की रात चोरी की बाइक के साथ दो बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाइक चोरों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

   पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस को मंगलवार की रात 9 बजे मुखबिर से सूचना मिला कि बाइक चोरों का गिरोह शहाबगंज के रास्ते मालदह पुल से होते हुए बिहार में बाइक बेचने के लिए जा रहे हैं। जिस पर पुलिस की गठित टीम ने पुल के रास्ते पर नाकेबंदी कर ली। इसी बीच दो बाइक सवार पुलिस को देख कर मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस ने घेर कर उन्हें रोक लिया। पकड़ा गया कस्बा निवासी अमरजीत चौहान के बताने पर उसके घर से एक बाइक तथा बीते 8 जनवरी को खरौझा गांव में लावारिस हालत में पुलिस को मिले बाईक को भी छोड़कर भागने की बात स्वीकार की। बरामद चार बाइकों में एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की रही। 

गिरफ्तार अमरजीत ने बीते 27 दिसंबर को सीहर गांव के पंचायत पर लगी दो बैटरी को भी चुराकर उसे बिहार में बेचने की बात स्वीकार की। तथा बेचे गए पैसे में खर्च के बाद 3500 बचा होना बताया। अमरजीत का इलिया थाने में पूर्व के कई चोरियों का अपराधिक इतिहास भी रहा हैं। वही साथ में रहे मुगलसराय थाना क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी सतीश चौहान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

   गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक अच्छे लाल यादव, रमेश यादव, साजन कुमार, अवनीष कुमार, अवनीश यादव रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।