दो शातिर पशु तस्करों को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के बलुआ पुलिस ने बुधवार की रात सराय रसूलपुर गांव के पास गोवध के लिए ले जा रहे ट्रक से सात पशुओं को वाहन सहित बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने दो शातिर पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
बलुआ पुलिस देर रात सराय रसूलपुर गांव के पास चहनिया-धानापुर मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने सात पशुओं को बरामद करने के साथ ही दो तस्कर को दबोच लिया। तस्करों के पास से 7 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल बरामद हुआ है।
बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपी अखिलेश यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी मऊ बिजुल, बासगांव जिला गोरखपुर और दूसरा आरोपी बृजेश यादव पुत्र दुख्खू यादव निवासी गजेंद्रपुर, धानापुर जिला चंदौली का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में मोहरगंज चौकी इंचार्ज शिवमणि त्रिपाठी, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजदेव व हेड कॉन्स्टेबल शिवचंद सरोज रहे।