सोते समय मनोज को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर 
 

अरंगी गांव में सोते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना हुई है जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है । 
 
अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में सोते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना हुई है जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है । 


बताते चलें कि अरंगी गांव में सोते समय अज्ञात लोगों द्वारा  मनोज प्रजापति को रात्रि के 2:00 से 2:30 के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की घटना हुई । जिसकी गोली की आवाज सुनते ही लोग इकट्ठा हो गए और अज्ञात बदमाश भी मौके से फरार हो गया । जिसे आनन-फानन में पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर बनारस रेफर कर दिया गया है । 


वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को सोते समय 4 गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है लोगों के अनुसार  मनोज प्रजापति को 2 गोली कंधे में तथा 2 पेट में लगी है लेकिन इस संबंध में SO से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि सोते समय किसी अज्ञात बदमाश द्वारा गोली चलाई गई है जो कि मनोज प्रजापति को कंधे में तीन चार जगह लगी हुई  हैं । मामले की जांच की जा रही है । 


पुलिस ने कहा कि क्या मामला किस लिए गोली चली है अभी तक कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है ।  फिलहाल मनोज प्रजापति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।