पाइप की चपेट में आने से विकास की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पाइप फिसल जाने से चपेट में आ गया विकास
जिससे हो गई उसकी मौत
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का सेमरा गांव निवासी विकास कुमार (19) सोनभद्र जनपद के अनपरा में रेलवे ठेकेदार के अंडर में चलने वाले टेलर पर कार्य करता था। शनिवार की दोपहर टेलर से सिर्मेंट पाइप लादते समय पाइप फिसल जाने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि गांव निवासी स्व. लल्लन के चार पुत्रों मे सबसे छोटा विकास टेलर पर खलासी का कार्य करता था। वह होली के छुट्टी पर वह घर आया हुआ था। पांच अप्रैल को वह अपने काम पर चला गया।
शनिवार की दोपहर ट्रक पर पाइप लादते समय सीमेंट की कॉफी वजनी पाइप से नीचे गिरते ही उसके चपेट में आने से घायल हो चीखने-चिल्लाने लगा। आस-पास मौजूद मजदूर उसे समीप के निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाम के चार बजे मजदूरों के द्वारा सेमरा गांव में सूचना मिलने पर मां दुर्गा देवी व छोटे भाई छोटेलाल वहां के लिए रवाना हो गए।
आसपास के लोगों ने बताया पिता के मरने के बाद पूरे परिवार का खर्च विकास ही चलाता था। उसका बड़ा भाई लक्ष्मण पोलियो से ग्रसित है।