कोदई गांव में पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला धावा, थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल
कोदई गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस
थाना प्रभारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस एवं कन्दवा पुलिस पर हमला बोल दिया, जिसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं । थाना प्रभारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को का भी जिला अस्पताल में भर्ती कराके इलाज किया जा रहा है।
<a href=https://youtube.com/embed/uRLH4OeHcyA?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/uRLH4OeHcyA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
बताया जा रहा है कि इस बड़ी घटना के बाद मौके पर पीएसपी सहित कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। ताकि कोई और बड़ी वारदात ना हो सके।बता दें कि चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में कुछ दिन पहले एक बच्चा गायब होने के बाद उसका शव घर के पास ही तालाब में मिला था। बच्चे की लाश का पोस्टमार्टम कराए जाने व विसरा प्रिजर्व किए जाने और उसकी रिपोर्ट ना आने पर परिजनों ने शराब के नशे में धुत आरोपी के घर में जाकर मारपीट कर रहे थे। तभी सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। 112 पुलिस के पहुंचते ही शराब के नशे में लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और उसके बाद सूचना मिलने पर कन्दवा थाना प्रभारी सहित अन्य लोग पहुंचे तो उनके ऊपर भी इन लोगों का कहर बरसने लगा, जिसमें कन्दवा थाना प्रभारी राजेश सरोज को गंभीर चोटें आई है।
वहीं ड्राइवर सहित अन्य पुलिस कर्मी भी जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही इसकी सूचना आला पुलिस अधिकारियों को हुई तो मौके पर पीएससी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई और मामला शांतिपूर्ण तरीके से हल कराया जा रहा है ।
इस संबंध में कन्दवा के एसएसआई ने बताया कि मौके पर जैसे ही सूचना मिली कि कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं तो सूचना के आधार पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को इधर उधर करने लगी तभी शराब के नशे के लोगों द्वारा 112 की पुलिसकर्मियों पर प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे कन्दवा थाना प्रभारी के ऊपर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हैं। कन्दवा थाना प्रभारी को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।