कंटेनर में पकड़ी गयी 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, हरियाणा से जा रही थी बिहार
 

चेकिंग दौरान चन्दौली पुलिस व प्रभारी सर्विलांस टीम द्वारा मौके से एक अदद कन्टेनर नं. NL02 N 8092 से कुल 801 पेटी नाजायज देशी शराब बरामद की गयी और एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
 

सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम की कार्रवाई

एक कंटेनर से 801 पेटी शराब बरामद

पुलिस अधीक्षक ने दिया 25 हजार का इनाम

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा एक कंटेनर से 801 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस द्वारा संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम इस शराब को पकड़ने वाली टीम को दिया गया है।


                                           

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद मे शराब तस्करी के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली  संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में व सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से अपराध एवं अपराधियों एवं शराब तस्करी के सम्बन्ध में लगातार की जा रही है।

जानकारी एवं अभिसूचना संकलन के क्रम में दिनांक 4 नवंबर को चन्दौली पुलिस व प्रभारी सर्विलांस टीम के सहयोग से अण्डर पास जीटी रोड आरती मिल के पास उत्तरी लेन हाइवे बिहार के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग दौरान चन्दौली पुलिस व प्रभारी सर्विलांस टीम द्वारा मौके से एक अदद कन्टेनर नं. NL02 N 8092 से कुल 801 पेटी नाजायज देशी शराब बरामद की गयी और एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मौके से 801 पेटी देशी शराब मिली जो लगभग 7180 लीटर बतायी जा रही है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है।


मौके से पकड़ा गया अभियुक्त कृष्ण पुत्र सूरत सिंह हरियाणा के सोनीपत के उदेसीपुर का रहने वाला है। उसको थाना चन्दौली पर लाकर मामले में पूछताछ करके इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली कोतवाल संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा,    
उप निरीक्षक अविनाश गुप्ता, कांस्टेबल इन्द्रजीत प्रजापति, बबलू कुमार, विकास जायसवाल, ओमप्रकाश पाण्डेय के साथ साथ सर्विलांस टीम के प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र सरोज, प्रेमप्रकाश यादव, अजीत सिंह शामिल थे।