चकिया पुलिस ने शराब तस्कर गौतम तथा वारंटी मकबूल को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक वारंटी तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। एक छितमपुर तो दूसरा सिकंदरपुर से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा कराई जा रही चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चपरी तिराहा छितमपुर से अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 35 शीसी देसी शराब बरामद की गई है।वहीं दूसरी तरफ चकिया पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू के वारंटी मकबूल पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वारंटी के खिलाफ धारा 138 बी कार्यवाही के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है।
इस गिरफ्तारी में सम्मिलित रहे प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, उप निरीक्षक कमलेश यादव ,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार राय, हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी तथा कांस्टेबल आशुतोष चौधरी शामिल थे।