संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिला महिला का शव, मचा कोहराम.......पहुंची पुलिस
संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिला महिला का शव
मचा कोहराम.......पहुंची पुलिस
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के करनौल गांव में आज सुबह एक महिला का खेत में शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई । घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गयी । महिला की पहचान गांव निवासी गीता देवी के रूप में हुई है । मृतका की बेटी अनुराधा ने हत्या का आरोप लगाया है ।
बताते चलें कि करनौल गांव निवासी राम भजन चौहान की पत्नी गीता देवी शाम को अपने खेत पर घास काटने के लिए गई थी । रात में वह घर वापस नहीं आई । गीता देवी के घर न लौटने पर गीता की दोनों बेटी बहुत परेशान थी जो आज सुबह अपनी माँ को खोजने के लिए खेत पर गई जहां गीता देवी मृत हालत में मिली । जैसे ही महिला का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को मिली वहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई । वही मौके पर सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
महिला का शव मिलने की सूचना पर एएसपी सुखराम भारती भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। घटना के बाद से बेसुध अनुराधा ने बताया कि बुधवार शाम को मां खेत पर काम करने गई थी। देर तक घर नहीं लौटने पर हम लोगों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उनका पता नहीं चला । सुबह खेत में मां का शव मिला ।
एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी।