शिवाला चौकी इलाके से दबोचा गया कुकर्म का आरोपी, भेजा गया जेल
 

पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मिले प्रमाणों पर यकीन करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
 


चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी एक आरोपी को अप्राकृतिक यौन संबंध व कुकर्म की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार की देर रात दो किशोरों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की शिकायत परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को बताया। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मिले प्रमाणों पर यकीन करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कुकर्म के आरोपी को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।