युवक के जांघ में मारी गयी गोली, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर
 

वही गोली लगने से घायल युवक ने बताया कि मेरे साथियों ने गोली मारी है। मामला अभी संदिग्ध नजर आ रहा है।
 

वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया

गाजीपुर के सोहवल इलाके का है घायल मोनू गुप्ता

 बोला-जांघ में मारी गयी है गोली

चंदौली जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसको गोली लगी है। उसको गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। गोली लगने और गोली मारे जाने की घटना के कई एंगल के बीच पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

चंदौली जिले में मोनू गुप्ता नाम के एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में जांघ में गोली लग गई है, जिसको सदर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल युवक गाजीपुर के सोहवल इलाके के रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी उम्र लगभग 18 वर्ष के आसपास है। उसके पिता का नाम ओमप्रकाश गुप्ता कहा जा रहा है। गाजीपुर के सोहवल का बताया जा रहा है। अभी मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। 

पुलिस के अनुसार युवक कमर के पास कट्टा रखा हुआ था, जिसके दबने से जांघ में गोली लग गई। वही गोली लगने से घायल युवक ने बताया कि मेरे साथियों ने गोली मारी है। मामला अभी संदिग्ध नजर आ रहा है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर घायल युवक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।