मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक का काटा कान
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह शिवमंदिर परिसर में मंगलवार को महाशिवरात्रि मेले में घूमने आए एक युवक की मामूली विवाद में दूसरे युवक ने कान काट लिया। 
 
महाशिवरात्रि मेले में घूमने आए डॉ युवकों में विवाद 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह शिवमंदिर परिसर में मंगलवार को महाशिवरात्रि मेले में घूमने आए एक युवक की मामूली विवाद में दूसरे युवक ने कान काट लिया। 

इस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आप को बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेंगर गांव निवासी अनिल कुमार (30) मेले में घूमने आया था। मंदिर परिसर स्थित अखाड़े के पास अलीनगर थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी रामदास बिंद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसमें रामदास ने अनिल कुमार का दाहिना कान दांत से काट लिया। इससे वह लहूलुहान हो गया।

 इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। जबकि घायल अनिल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।