मोहम्मदाबाद-लतीफ शाह रोड पर हुयी सड़क दुर्घटना का आरोपी अरेस्ट, चकिया पुलिस ने चालक को पकड़ा

आज मुखबिर की सूचना पर दुर्घटना करने वाला वाहन चालक अभियुक्त गणेश राय पुत्र अंबेडकर राय निवासी नारायणपुर पोस्ट डिघवट थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को मुहम्मदाबाद नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया।
 


 

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद लतीफ शाह रोड पर एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मार्कर भाग गया था जिससे कि एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई थी और एक व्यक्ति घटना में घायल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।एक्सीडेंट करने वाले को आज पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।

बताते चले कि मोहम्मदाबाद लतीफ शाह मार्ग पर एक अज्ञात वाहन के द्वारा एक मोटरसाइकिल में टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। उसी के क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर दुर्घटना करने वाला वाहन चालक अभियुक्त गणेश राय पुत्र अंबेडकर राय निवासी नारायणपुर पोस्ट डिघवट थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को मुहम्मदाबाद नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 पुलिस के  पूछताछ में बताया कि वह व्यक्ति अपनी गांव से बारात लेकर मूसाखंड जा रहा था उसकी गाड़ी पर बैंड बाजा वाले लोग बैठे हुए थे। समय करीब 7:30 बजे शाम को जैसे ही मोहम्मदाबाद से लतीफ शाह रोड पर लगभग 1.5 किलोमीटर आगे बढ़ा तो एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार होकर जा रहे थे जो कि सामने आ गए और जिसकी वजह से मोड होने के कारण उसकी गाड़ी का दाहिना हिस्सा मोटरसाइकिल से टकरा गया । उसने गाड़ी रोक कर देखा तो दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरे पड़े थे। इतने में गाड़ी पर बैठे लोग चिल्लाने लगे कि भागो नहीं तो  लोग आ जाएंगे और मारपीट कर तुम्हें मार डालेंगे और वह व्यक्ति डर गया और वहां से गाड़ी लेकर भाग गया। इसके बाद एक मोटरसाइकिल वाले ने उसका पीछा किया था, परंतु उस समय गाड़ी वाला नहीं मिल पाया।

मामले में आज पुलिस के द्वारा गणेश राय पुत्र अंबेडकर राय निवासी नारायणपुर पोस्ट जिला थाना सैयदराजा को मोहम्मदाबाद नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तार करने वाली टीम में मिथिलेश कुमार तिवारी, दिनेश चंद्र पटेल, अभयानंद राय शामिल थे।