मुटुन यादव हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, 25000 के इनामी अखिलेश सिंह को किया गया गिरफ्तार

25000 रुपए का इनामिया वांछित अभियुक्त अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी शिवपुर थाना भभुआ बिहार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। 
 

थाना धानापुर पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित को दबोचा

25000 रुपए का इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

1 में को दिनदहाड़े हुई थी मुटुन यादव की हत्या 

Crime sakaldiha

मुटुन यादव हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, 25000 के इनामी अखिलेश सिंह को किया गया गिरफ्तार
Akhilesh singh arrested  mutun yadav murder case 
थाना धानापुर पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित को दबोचा, 25000 रुपए का इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 1 में को दिनदहाड़े हुई थी मुटुन यादव की हत्या 

चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र में 1 मई 2025 को हुई मुटुन यादव की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने 25000 के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आपको बता दें कि धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव की अज्ञात बदमाशों द्वारा कस्बा धानापुर स्थित बस स्टैण्ड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना धानापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कोशिश की गयी। इस  मामले में इसके पहले 8 मई 2025 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरूद्ध कराया जा चुका है। 

धानापुर पुलिस के द्वारा इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया है कि  प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता थाना धानापुर व प्रभारी स्वाट व सर्विलांस उप निरीक्षक आशीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना धानापुर व स्वाट व सर्विलांस पुलिस टीम ने मिलकर मुकदमें से सम्बन्धित 25000 रुपए का इनामिया वांछित अभियुक्त अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी शिवपुर थाना भभुआ बिहार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। 

    गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी शिवपुर थाना भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त मु.अ.सं. 53/2025 धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 352, 61(2), 351(3), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहा था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अखिलेश सिंह उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।  


आपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 53/2025 धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 352, 61(2), 351(3), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 
प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता के अलावा  स्वाट और सर्विलांस के प्रभारी आशीष मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रामानंद यादव, प्रेम प्रकाश यादव, मंटू सिंह, अजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, गणेश तिवारी, मनोज कुमार यादव, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव, अवनीश पाल भी शामिल थे।