चंदौली में नाबालिग बच्चे भी करते हैं बाइक चोरी, 2 मोटरसाइकिलें बरामद
 

पुलिस टीम में सभी नाबालिक बाइक सवारों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये वाहन चोरी के काम में शामिल हैं और उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई।
 

अलीनगर पुलिस ने पकड़े 3 नाबालिग बाइक चोर

आलमपुर के पास से हुयी गिरफ्तारी

पुलिस ने ऐसे बरामद कीं चोरी की मोटरसाइकिलें

चंदौली जिले की अलीनगर  थाना पुलिस ने तीन नाबालिक वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे दो मोटरसाइकिलें  बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये चोर वाहन चोरी गैंग के लोगों के साथ मिलकर मुगलसराय और उसके पास आसपास के इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीनगर के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आलमपुर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नाबालिक संदिग्ध बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया, जब उनकी गाड़ियों को रोककर उनके कागजात मांगे गए तो उनके पास कोई संबंधित कागजात नहीं मिला। इसके बाद जब गाड़ियों की चेचिस का नंबर मिलान किया गया तो यह वाहन चोरी का निकला।

 इसके बाद पुलिस टीम में सभी नाबालिक बाइक सवारों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये वाहन चोरी के काम में शामिल हैं और उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों की बरामदगी के बाद अलीनगर  थाने में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक सफेद रंग की  T.V.S. अपाचे चेचिस नं0  MD634BE45J2F11049 व इंजन नं0 BE4FJ2510796 के साथ साथ एक काले रंग की पल्सर मिली है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है। साथ ही चेचिस नंबर MD2A11CZ2GREO2445 व इंजन नंबर  DHZRGE02709 पाया गया है।

इनकी गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा व भूपौली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय के साथ हेडकांस्टेबल प्रेम सिंह, बूटा यादव, शैलेन्द्र यादव व शैलेन्द्र कुमार कनौजिया शामिल थे।