अलीनगर पुलिस ने पकड़े 3 पशुतस्कर, 4 जानवर भी हुए बरामद
दो अलग अलग जगह की चेकिंग में हुए अरेस्ट
पचफेड़वा हाईवे सर्विस लेन के पास से 2 तस्कर अरेस्ट
सिंघीताली के पास से पकड़ा गया दूसरा पशु तस्कर
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल चार जानवरों को बरामद करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए पशु तस्करों में दो पशु तस्करों गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक पशु तस्कर मिर्जापुर जिले का निवासी बताया जाता है।
अलीनगर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सिंघीताली पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर वह गाड़ी लेकर भागने लगा तो पुलिस ने घेराबंदी करके पिकअप को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसमें दो गोवंश बरामद हुए तथा पिकअप पर सवार एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान मिर्जापुर के अदलहाट इलाके के राजन सिंह के रूप में हुई है।
इसके अलावा दूसरी कार्यवाही पुलिस ने पचफेड़वा के पास की है, जब एक पिकअप में सवार दो अंतर्राज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दो जानवरों को बरामद करने में सफलता पायी है।
पुलिस ने बताया कि वह पचपेड़वा के पास सर्विस लेन में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बिना नंबर प्लेट की पिकअप गाड़ी दिखाई दी, जिसके पीछे UP61BI 1005 अंकित था। उस पर जानवर लदे थे।
पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी घूमाकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें दो जानवर बरामद हुए हैं। इसके अलावा गाड़ी में बैठे हुए दो पशु तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं। उनकी पहचान गाज़ीपुर जिले के सैदपुर के रहने वाले सिकन्दर राम पुत्र मुन्ना राम और सोनू पुत्र सरोज के रूप में हुई है।