अलीनगर पुलिस ने तीन वारंटियों को दबोच कर भेजा जेल
चंदौली जिले के अलीनगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की है।
अलीनगर पुलिस का एक्शन
तीन वारंटी गिरफ्तार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की है।
अलीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 337/16 के मामले में सुरेंद्र पुत्र शंकर और शंकर पुत्र स्वर्गीय त्रिलोचन को गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र बताए जाते हैं। इसके अलावा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गैरजमानती अधिपत्र के अनुपालन में वारंटी दिनेश यादव उर्फ घासी को गोधना के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुकदमा अपराध संख्या 95/18 में इसकी तलाश थी।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इन तीनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम मिश्रा और कांस्टेबल रमेश यादव शामिल थे।