दारू की दुकान पर बवाल करने वाले गए जेल, कल रात में हुयी थी मारपीट

अलीनगर थाना इलाके में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर अलीनगर पुलिस ने कार्रवाई की है और देशी शराब की दुकान पर चखना को लेकर मार पीट करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 

अलीनगर पुलिस ने 4 को भेजा जेल

जानिए कौन-कौन चढ़े हैं पुलिस के हत्थे

वीडियो वायरल होते ही एक्टिव हो गयी थी पुलिस 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना इलाके में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर अलीनगर पुलिस ने कार्रवाई की है और देशी शराब की दुकान पर चखना को लेकर मार पीट करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू नगर के पर्य़वेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी आलूमिल उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह व पुलिस बल द्वारा मारपीट करने वाले पर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
 
बताया जा रहा है कि  दिनांक 27 अप्रैल 2024 को थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत आलूमिल स्थित देशी शराब की दुकान पर शऱाब व चखना खरीदने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु व क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु घटना के वायरल वीडियो के आधार पर चिन्हित करते हुए घटना में शामिल दोनों पक्षों से कुल चार अभियुक्तों में शामिल  बृजेश कुमार चौहान पुत्र स्व. रमाशंकर चौहान (उम्र 40 वर्ष),  प्रदीप सिंह पुत्र गौरी शंकर सिंह (उम्र 35 वर्ष), लखन तिवारी पुत्र स्व. गिरजाशंकर तिवारी (उम्र 30 वर्ष) तथा कृष्ण मुरारी तिवारी पुत्र अछैबर तिवारी  (उम्र करीब 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। 

अलीनगर पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण– 


(1) बृजेश कुमार चौहान पुत्र स्व. रमाशंकर चौहान, निवासी ग्राम कुरेजी थाना गढवार जनपद बलिया ।
(2) प्रदीप सिंह पुत्र गौरी शंकर सिंह, निवासी ग्राम समौर बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 
(3) लखन तिवारी पुत्र स्व. गिरजाशंकर तिवारी निवासी ग्राम कमालपुर बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली। 
(4) कृष्ण मुरारी तिवारी पुत्र अछैबर तिवारी निवासी ग्राम खरीद थाना बबुरी जनपद चन्दौली।

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीनगर के निरीक्षक शेषधर पाण्डेय,  आलूमिल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजकिशोर सिंह, गौरव सिंह, धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।