अलीनगर पुलिस ने दबोचे 5 गांजा तस्कर, घूम- घूम कर गांजा बेचने का करते थे काम      

अलीनगर पुलिस टीम द्वारा पांच शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है । जिनके पास से 6 किलो 590 ग्राम अवैध गाजा एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है।
 

गांजा तस्करों पर थी पुलिस की नजर

ऐसे पकड़े गए अलीनगर इलाके में पांच गांजा बेचने वाले शातिर

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा पांच शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है । जिनके पास से 6 किलो 590 ग्राम अवैध गाजा एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है। इनकी जामा तलाशी के दौरान ₹820 नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस इन अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1- विकास पटेल पुत्र सुरेश पटेल,  निवासी ग्राम रामनगर पंचवटी थाना रामनगर जिला वाराणसी 2- दिनेश पटेल पुत्र स्वर्गीय शिवधारी पटेल निवासी ग्राम रतनपुर थाना मुगलसराय 3- लाल व्रत उर्फ लल्लू पटेल  पुत्र स्वर्गीय  रामधनी निवासी ग्राम रतनपुर थाना मुगलसराय  4- आकाश पटेल उर्फ जीउत पुत्र राम आसरे पटेल निवासी ग्राम रतनपुर थाना मुगलसराय 5- अनिल कुमार मौर्य और अजय अकेला पुत्र श्यामधर मौर्य निवासी ग्राम पुरे कछवा थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।                                    

बताया जा रहा है कि इनके पास से कुल 6 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध  एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई ।

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग गांजा लेकर उसको पैक करके आवश्यकतानुसार मांग पर घूम घूम कर लोगों को बेचते हैं व चाकू को हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखते हैं। आज भी हम लोग गांजा लेकर बेचने की फिराक में निकले थे तभी आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, उपनिषद श्रीकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल बेचन सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल अच्छेलाल, कांस्टेबल जय भास्कर सम्मिलित रहे।