अलीनगर पुलिस ने जितेंद्र और आशुतोष को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दो वारटियों की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Nov 24, 2021, 19:09 IST
जितेंद्र और आशुतोष गिरफ्तार
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दो वारटियों की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय लाल व्रत निवासी ग्राम सरेसर थाना अलीनगर जिला चंदौली तथा आशुतोष कुमार सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नियमताबाद थाना अलीनगर जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक ताराचंद्र सिंह, उप निरीक्षक बाबूराम यादव, हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ सम्मलित है।