DCM में जानवरों की तस्करी, दर्जनों जानवरों के साथ शातिर पशु तस्कर को दबोचा
 

पशु तस्कर द्वारा बताया गया कि गुजरात गोवंशो को वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था। वही ट्रक चालक रियाज S/O मोइनुद्दीन निवासी पखरौली थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
 

 बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे जानवर

एक दर्जन से अधिक गोवंश बरामद

अलीनगर पुलिस ने शातिर पशु तस्कर को भेजा जेल  

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र सिधीताली रेलवे पुल एन एच के समीप से डीसीएम के साथ एक शातिर पशु तस्कर को अलीनगर पुलिस ने  गिरफ्तार किया। इसके पास से एक दर्जन से अधिक जिंदा गोवंश बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, शराब व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार की शाम 05.30 बजे चेकिंग के दौरान सिधिं ताली रेलवे ओवर ब्रीज के पास से संदिग्ध दिख रहे डीसीएम ट्रक सं0-HR695162 को रोकवाया गया। डीसीएम  को चेक किया गया तो उसमें क्रूरतापूर्ण पूर्ण तरीके से लदे हुए 15 राशि गोवंश बरामद हुए। वही पूछने पर गिरफ्तार‌ पशु तस्कर द्वारा बताया गया कि गुजरात गोवंशो को वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था। वही ट्रक चालक रियाज S/O मोइनुद्दीन निवासी पखरौली थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।


इस संबंध में अलीनगर प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि गोवंशो के सींग एवं पैरों में बंधी रस्सियों को खुलवा गाड़ी से  उतरवाकर थाना अलीनगर परिसर में चारा पानी की व्यवस्था करायी गयी। वही पशु तस्कर को  बरामगदी के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।गिरफ्तार करने वाली टीम जफरपुरवा चौकी प्रभारी मुहम्मद जावेद सिद्धीकी,हे0का0 संतोष कुमार सिंह, बूटा सिंह यादव उपस्थित रहे।