अलीनगर पुलिस को देखकर शराब लदी गाड़ी छोड़ भागे शराब तस्कर, टाटा सूमो गोल्ड में शराब बरामद
 

मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की टाटा सूमो गोल्ड वाहन जिसमें शराब लदी है और कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं ।
 

तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही थी अंग्रेजी शराब

बरामद शराब व बीयर की कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये

मुखबिर की सूचना पर शुरू की थी चेकिंग

चंदौली जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज 4 सितंबर को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर धर दबोचा।

मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की टाटा सूमो गोल्ड वाहन जिसमें शराब लदी है और कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं । उक्त सूचना के आधार पर सिंधीताली पुल के पास हाईवे पर चन्दौली जाने वाले लेन पर ही पुलिस टीम द्वारा जाम लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी  पुलिस की चेकिंग को देखकर तस्करों द्वारा पुल से पहले हाईवे पर ही टाटा सूमो वाहन खड़ा करके जाम का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर वाहन छोड़कर फरार हो गये।

 हाईवे पर खड़े टाटा सूमो गोल्ड वाहन को चेक किया गया तो उस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 01PD 5443 पाया गया। गाड़ी के अंदर पन्द्रह पेटियों में रखे कुल 360 केन  बीयर किंग फिशर कम्पनी की प्रति केन 500 एमएल , दो पेटियों में रखे 24 बोटल रायल स्टैग बैरेल सेलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की प्रति बोटल 750 एम एल , पांच पेटी में रखे कुल 60 बोटल रायल स्टैग व्हीस्की प्रति बोटल 750 एम एल, एक पेटी में रखे 12 बोटल ब्लैण्डर प्राइड व्हिस्की प्रति बोटल 750 एमएल  तथा एक पेटी में रखा 48 पैक टेट्रा पैक 8 पीएम व्हिस्की प्रति टेट्रा पैक 180 एमएल कम्पनी का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

इसकी बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 263/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  बरामद शराब व बीयर की कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रूपये आंकी गयी है।

बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, उपनिरीक्षक जावेद सिद्दीकी,  हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार सिंह व अनुराग सिंह शामिल थे।