बिहार जा रही 5648 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, पंजाब का तस्कर अरेस्ट
झारखंड नंबर की ट्रक से जा रही थी शराब
वालपुट्टी के नीचे छिपा कर जा रही थी शराब
65 लाख रुपए की शराब बरामद
अलीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर दबोचा
चंदौली जनपद की अलीनगर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम के प्रभारी के साथ मिलकर बिहार में शराब तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है और उसके कब्जे से लगभग 65 लाख रुपए की शराब बरामद की है। साथ में एक तस्कर को भी पकड़ने में सफलता मिली है। इन तस्करों ने पुलिस को झांसा देने के लिए ट्रक में शराब लादने के बाद ऊपर से वॉल पुट्टी लादकर त्रिपाल से ढक दिया था।
पंजाब की शराब बिहार में ले जाने की कोशिश की खुलासा करने के बाद अलीनगर की पुलिस के गुडवर्क की पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी। एसपी आदित्य लांग्हे ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 14 मार्च को मुखबिर की सूचना पर रात 1:30 बजे सिंधीताली पुल पर चेकिंग करते हुए झारखंड नंबर के लिए एक ट्रक पकड़ी गई और उसकी तलाशी में ट्रक से 5648 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इस दौरान एक अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक रोकने के बाद जब उसके तिरपाल को हटाया गया तो ऊपर से कई बोरी वाल पुट्टी रखी गई थी और उसके नीचे ट्रक में अलग-अलग ब्रांड की कुल 5648 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब रखी गई थी। पुलिस ने शराब को बरामद करते हुए पंजाब के रहने वाले सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ट्रक के मालिक गुड्डू पर पुत्र मोहम्मद शमशाद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
शराब तस्करी में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया है कि वह पंजाब से सस्ते दामों में शराब को खरीद कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता है। बिहार में शराबबंदी के कारण शराब काफी महंगी बिकती है। इसके बाद इससे मिलने वाले पैसे को आपस में टीम के लोगों में बांट दिया जाता है।
इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के साथ इंस्पेक्टर क्राइम रमेश कुमार यादव, सर्विलांस के प्रभारी आशीष मिश्रा, भूपौली की चौकी प्रभारी अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, आनंद सिंह, राणा प्रताप, विजेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, प्रेम कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, गणेश कुमार तिवारी, कमलेश पांडे, रोशन यादव, राहुल खरवार इत्यादि लोग शामिल थे।