अलीनगर पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों पर लगाया गैंगेस्टर, जानिए इनके नाम

जिले के   पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग बनाकर घटित होने वाले अपराधों पर नजर रखने के साथ-साथ ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
 


पुलिस कप्तान के फरमान का असर जारी

गैंग बनाकर अपराध करने वालों की खैर नहीं

अलीनगर पुलिस ने इस 4 शातिरों पर कसा शिंकंजा

जानिए कौन-कौन से मामले हैं दर्ज

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा गैंग बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। हर थाना इलाके में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उसी क्रम में जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने अलग अलग अपराधों में शामिल अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगने का काम किया गया है। अलीनगर थाना पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों को बड़ी चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि जिले के   पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग बनाकर घटित होने वाले अपराधों पर नजर रखने के साथ-साथ ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में  थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक ने 4 शातिर अपराधियों  गैंग लीडर व उसके साथियों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।
नाम-पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1. गैंग लीडर- विरेन्द्र प्रताप उर्फ कल्लू पुत्र स्व. नारायण राम उर्फ उदय नारायण राम निवासी तारनपुर मवईखुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 97/22 धारा 147,504,302 भादवि थाना अलीनगर जनपद    चन्दौली।
सदस्य -1. बिट्टू उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रताप उर्फ कल्लू निवासी तारनपुर मवईखुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 97/22 धारा 147,504,302 भादवि थाना अलीनगर जनपद    चन्दौली।
 सदस्य 2.- टेंगर उर्फ अमरजीत उर्फ राजू पुत्र वीरेन्द्र प्रताप उर्फ कल्लू निवासी तारनपुर मवईखुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 97/22 धारा 147,504,302 भादवि थाना अलीनगर जनपद    चन्दौली।
 सदस्य 3 - मकरा उर्फ रोहित कुमार उर्फ रोहित रघुवंशी पुत्र भोला उर्फ नरेन्द्र कुमार सोनकर निवासी तारनपुर मवईखुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 97/22 धारा 147,504,302 भादवि थाना अलीनगर जनपद    चन्दौली।