अब अलीनगर पुलिस ने बावरिया गिरोह के 4 शातिरों पर लगाया गैंगेस्टर, मुठभेड़ में हुए थे अरेस्ट
पुलिस कप्तान के निर्देश पर बड़ा एक्शन
बावरिया गिरोह के 4 शातिरों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
अलीनगर पुलिस ने कसा शिकंजा
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर द्वारा बावरिया गिरोह के 4 शातिर अपराधियों (गिरोह के लीडर व उसके साथी) के विरुद्ध की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।
मामले में बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2024 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किये गये बावरिया गिरोह के कुल चार शातिर अपराधियों के विरूद्ध दिनांक 7 मार्च 2024 को गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 31/24 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है ।
अभियुक्त पर्वत गोसाई पुत्र अमरपाल निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर द्वारा नकबजनी करने वालों, चोरों का नाजायज सुसंगठित आपराधिक गिरोह गैंग लीडर बनकर संचालित किया जा रहा था। इस गिरोह के सक्रिय सदस्य अभियुक्तगण (2) मोहन पाल पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर (3) महिपाल पुत्र बालू निवासी बलिरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर तथा (4) बाबू गोसाई पुत्र रघुवर निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के खिलाफ कार्रवाई हुयी। सभी अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय हैं।
इस गिरोह के सरगना पर्वत गोसाई उपरोक्त द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्य के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु घरों में चोरी तथा नकबजनी करने का अपराध करने के अभ्यस्थ अपराधी हैं तथा उसकी आय से ही अपना व परिवार का भरण पोषण व सम्पत्ति का अर्जन करते हैं। गैंग लीडर पर्वत गोसाई तथा सदस्य गण मोहन पाल, महिपाल एवम् बाबू गोसाई उपरोक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 7 मार्च 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 31/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण –
1. पर्वत गोसाई पुत्र अमरपाल निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
2. मोहन पाल पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
3. महिपाल पुत्र बालू निवासी बलिरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
4. बाबू गोसाई पुत्र रघुवर निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
अभियुक्त पर्वत गोसाई उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
मुकदमा अपराध संख्या. 812/16 धारा 457,380,411 भादवि थाना छावनी जनपद बस्ती
मुकदमा अपराध संख्या 892/16 धारा 457,380,511 भादवि थाना लालगंज जनपद बस्ती
मुकदमा अपराध संख्या 894/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती
मुकदमा अपराध संख्या 1025/16 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती
मुकदमा अपराध संख्या 301/18 धारा 380/457 भादवि थाना फुवाया जनपद शाहजहांपुर
मुकदमा अपराध संख्या 04/24 धारा 459/380/511/34/308 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 136 /23 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 07/24 धारा 34/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 31/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
अभियुक्त मोहन पाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
मुकदमा अपराध संख्या 581/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 398,401 भादवि थाना निगोही जनपदशाहजहांपुर
मुकदमा अपराध संख्या 444/23 धारा 380,457,411 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
मुकदमा अपराध संख्या 101/21 धारा 323,336,380,511 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ़
मुकदमा अपराध संख्या 04/24 धारा 459/380/511/34/308 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 136 /23 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 07/24 धारा 34/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 31/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
अभियुक्त महिपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
मुकदमा अपराध संख्या 04/24 धारा 459/380/511/34/308 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 136 /23 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 07/24 धारा 34/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 31/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
अभियुक्त बाबू गोसाई उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
मुकदमा अपराध संख्या 04/24 धारा 459/380/511/34/308 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 136 /23 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 07/24 धारा 34/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या 31/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली