दो दिनों में अलीनगर पुलिस ने पकड़े 37 जानवर, मौके से भाग जा रहे हैं पशु तस्कर
 

इस दौरान पुलिस ने उक्त कंटेनर को पुलिस थाने में लाकर जानवरों को चारा पानी की व्यवस्था करायी गयी तथा अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

अलीनगर थाना पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहे तस्कर

दोनों दिनों में 37 जानवर बरामद

पहले डीसीएम फिर कंटेनर में मिले जानवर

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान उस समय एक बड़ी सफलता हासिल की जब एक कंटेनर में जबरदस्ती लादकर पशु तस्करी के लिए जा रहे 20 जानवरों को बरामद किया है। हालांकि पशु तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए हैं। इसके साथ साथ मंगलवार को भी पुलिस ने एक डीसीएम से 17 जानवर पकड़े थे।

 

 अलीनगर थाना के प्रभारी से शेषधर पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर पुलिस ने बुधवार को दोपहर में 1:30 बजे के आसपास चेकिंग के दौरान बिहार के रास्ते बंगाल के लिए जा रहे एक कंटेनर, जिसका नंबर एपी 29 यू 9276 है, की तलाशी ली गई तो उसमें 20 जानवर क्रूरता पूर्वक लादे गए मिले। हालांकि उस कंटेनर को चेकिंग के दौरान किनारे खड़ा करके पशु तस्कर मौके से भाग गए थे।

 

 इस दौरान पुलिस ने उक्त कंटेनर को पुलिस थाने में लाकर जानवरों को चारा पानी की व्यवस्था करायी गयी तथा अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। जानवरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक में शेषधर पांडेय के अलावा उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल बृजकिशोर, जयराम सिंह और छोटे लाल यादव शामिल थे।