पशुतस्करी के लिए जा रहे जानवर डीसीएम सहित बरामद, अलीनगर पुलिस ने दबोचा

डीसीएम में क्रूरता पूर्वक बांध कर लादे गए 21 गोवंश जिसमें 3 गोवंश मृत बरामद किया गया और बाकी गोवांश को मुक्त कराकर थाना अलीनगर में चारा पानी की व्यवस्था कराई गई है।
 


 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में वध हेतु ले जा रहे गोवंश की एक डीसीएम को अलीनगर पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि पशु तस्कर व चालक डीसीएम को छोड़कर फरार हो गए।

बताते चले कि अलीनगर पुलिस के द्वारा दिनांक 25 2023 को 2:00 बजे चेकिंग अभियान के दौरान पशु तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल के लिए वध हेतु ले जा रहे एक डीसीएम यूपी 67 DT 7381 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाम लगाकर रोकने का प्रयास किया परंतु जाम का लाभ उठाकर डीसीएम चालक और पशु तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा भागने में सफल रहा।


इस संबंध में पुलिस ने बताया कि डीसीएम में क्रूरता पूर्वक बांध कर लादे गए 21 गोवंश जिसमें 3 गोवंश मृत बरामद किया गया और बाकी गोवांश को मुक्त कराकर थाना अलीनगर में चारा पानी की व्यवस्था कराई गई है। वही पर मृत गोवंश की पोस्टमार्टम  कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत  कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शेषधर पांडे,जावेद सिद्धकी, अमित कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, विकास कनौजिया, इत्यादि लोग मौजूद रहे।