अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार, बिहार जा रहा था माल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल के द्वारा दिये गये निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर उ0नि0 धनराज मय हमराह फोर्स
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल के द्वारा दिये गये निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर उ0नि0 धनराज मय हमराह फोर्स के साथ दिनांक 14.09.19 की रात्रि में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर आरटीओ कार्यालय गंजख्वाजा के पास वाराणसी के तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे तभी वाराणसी के तरफ दो गाड़ियां आती हुई दिखाई दी।

इन गाड़ियों को पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दें कर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को चेकिंग करता देख कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ी कर भागने लगे,  जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इसमें एक व्यक्ति राजू यादव फरार हो गया है।

पुलिस टीम द्वारा गाड़ी स्कार्पियों वाहन संख्या UP 66 D 1313 व स्विफ्ट कार नं0 BR 24 U 8875 की तलाशी ली गई जिससे कुल 52 पेटियों में लदे 2496 शीशी (180 ML)अवैध अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियों, 8PM व आफिसर्स च्वाइस की बरामदग किया गया। गिरफ्तार 04 अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद (शराब/ गाड़ियों) का कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुलिस व अन्य लोगों को धोखा देते हुए वाराणसी से बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेचने की बात बताई गयी है।

मौके से अभियुक्त राजू यादव पुत्र रामराज यादव निवासी हरिबल्लमपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0 370/19 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-371/19 धारा420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. सरफराज पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम नरसिंहपुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
2. दीपक सिंह पुत्र अवधेश नरायण सिंह निवासी ग्राम मानिकपुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
3. अभिषेक सिंह पुत्र रामरतन सिंह निवासी ग्राम कुल्हड़िया थाना कोइलवर जनपद भोजपुर बिहार।
4. अविनाश सिंह पुत्र माधव प्रताप सिंह निवासी ग्राम कुल्हड़िया थाना कोइलवर जनपद भोजपुर बिहार।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-

1. उप निरीक्षक धनराज सिंह प्रभारी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 हरिकेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 रजनीश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
5. हे0का0 कमला यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
6. हे0का0 दुर्गेश पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
7. का0 शिवकेश सिंह, थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
8. का0 अनुज कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
9. का0 सुरेश कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
10. का0 ऋषि कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

बरामदगीः-

1. एक अदद स्कार्पियो गाड़ी नं0- UP 66 D-1313 से 40 पेटी अवैध शराब CRAZY ROMEO में 1920 शीशी (180ML)

2. एक अदद स्वीफ्ट कार नं0- BR 24 U 8875 से 08पेटी अवैध शराब 8PM में 384 शीशी टेट्रा पैक (180ML) व 04 पेटी Officers Choice अंग्रेजी शराब 192 शीशी टेट्रा पैक (180ML) बरामद किया गया ।