छेड़खानी व अपहरण का अपराधी गिरफ्तार, अनिकेत चौहान को मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल
 

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस द्वारा छेड़खानी एवं अपहरण के मुकदमे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । 

 

छेड़खानी एवं अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस द्वारा छेड़खानी एवं अपहरण के मुकदमे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा की अगुवाई में मुगलसराय पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 316/21 धारा 363, 366, 504, 506 एवं 354 भारतीय दंड विधान व 7/18 पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिकेत चौहान पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम सहज और थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को मुखबिर की सूचना पर गुरुद्वारा मुगलसराय के सामने महिंद्रा ऑटो पार्ट्स की दुकान पर गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। 


 इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी ने बताया कि चौकी प्रभारी निजामुद्दीन व उनकी टीम के माध्यम से इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।  जो पास्को एक्ट सहित कई अपराध में वांछित है ।  अभियुक्त का अन्य अपराधी इतिहास की तलाश की जा रही है जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।