रेलवे स्टेशन पर अवैध असलाहों के साथ पकड़ा गया असलहा तस्कर, बेचने के लिए जा रहा था दिल्ली
सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है असलहा तस्कर
बिहार के अलग-अलग इलाकों से खरीदता है असलहे
दिल्ली और आसपास के राज्यों में करता है सप्लाई
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन का जीआरपी और आर पी एफ पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब दोनों की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन अवैध असलहे बरामद किये, जिसे वह बिहार से खरीद कर नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया युवक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का मूल निवासी है और यह बिहार के कई इलाकों से जरूरत मुताबिक अवैध असलहे और पिस्तौल इत्यादि खरीद कर दिल्ली, पंजाब हरियाणा तथा आसपास के इलाकों में बेचने का काम करता है। इसी क्रम में वह बिहार से तीन पिस्टल खरीद कर दिल्ली की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी की जवानों ने बुधवार को संदिग्ध लोगों की तलाशी के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन चार पर एक युवक को धर दबोचा। जब इसके बैग की तलाशी ली गई तो इसके पास से तीन पिस्तौल बरामद हुई है।
इसकी शिनाख्त करते हुए पुलिस ने बताया कि यह सुल्तानपुर जिले के डीहवा क्षेत्र का रहने वाला अब्दुल अहद उर्फ वाजिद अंसारी है।
जानकारी में उसने यह भी बताया कि वह बिहार से अवैध असलहे सस्ते दामों पर खरीद कर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बेचने का काम करता है। इससे उसे अच्छा मुनाफा मिल जाता है। और यही उसके आजीविका का साधन है।
इसको गिरफ्तार करने वाली जीआरपी और RPF की संयुक्त टीम में GRP के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के साथ आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के अलावा उनके सहयोगी पुलिसकर्मी शामिल थे।