सेना के जवान बनकर गांजा तस्करी की कोशिश, पुलिस ने दबोचा तो खुला राज
 

बिहार से सस्ते दाम में गाजा खरीदकर चंदौली जिला के विभिन्न फुटकर दुकानदारों को अच्छी कीमत पर बेचते हैं। अभियुक्तों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 

बोलेरो पर आर्मी लिखकर करते थे गांजा की तस्करी

 साढ़े 12 किलो गांजा के साथ 3 अरेस्ट

तीनों तस्कर भेजे गए जेल

 
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के माल्दह पुल के पास बुधवार को गश्त के दौरान इलिया पुलिस ने आर्मी लिखा बोलेरो के साथ 12 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद किया है। बोलेरो पर रहे तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए तीनों गांजा तस्कर सकलडीहा कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं और बिहार से गांजा खरीद कर चंदौली जिले में खपाने का काम वर्षों से करते आ रहे थे।

  बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने पुलिस टीम गठित कर मालदह पुलिया पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे कि माल्दह पुल के पास एक आर्मी लिखा बोलेरो वाहन तेजी से आता हुई दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो एक बोरी  में 12 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बोलेरो सहित तीनों तस्करों को
 गिरफ्तार कर लिया। 


 
 सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रतन राजभर निवासी खडेहरा थाना सकलडीहा, वहीं दूसरा वैभव कुमार सिंह तथा सत्य प्रकाश सिंह निवासी गण मनिहारा थाना सकलडीहा के रहने वाले हैं। बिहार से सस्ते दाम में गाजा खरीदकर चंदौली जिला के विभिन्न फुटकर दुकानदारों को अच्छी कीमत पर बेचते हैं। अभियुक्तों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

  गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार साहू, कांस्टेबल रमेश कुमार, अविनाश यादव थे।