पत्नी कर रही थी जीवित्पुत्रिका की पूजा, पति की चली गयी जान
 

 

चंदौली जिले के बबुरी थाना इलाके के हटिया गांव में बुधवार की शाम तालाब पर परिवार के साथ जीवित्पुत्रिका का त्यौहार मनाने गए किसान की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया। हादसे के बाद समूचे गांव में मातम सा छा गया।

जानकारी के अनुसार, हटिया गांव निवासी 38 वर्षीय अरुण मौर्य खेतीबाड़ी करके अपने  परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी पत्नी नीरमा देवी ने पुत्र आयान व अंकन के दीर्घायु की मंगलकामना के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखी थी। अरुण मौर्या बुधवार की शाम पत्नी व बच्चों के साथ गांव के तालाब किनारे पहुंचा था। उसकी पत्नी नीरमा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ पूजा अर्चना कर रही थी। इसी बीच अरुण मौर्या तालाब में नहाने के लिए छलांग लगा दी। 

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। जब तक उसके डूबने का आभास लोगों को होता और लोग उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक अरुण मौर्या डूब चुका था।कहा जा रहा है कि अपनी आंखों के सामने पति को डूबता देख नीरमा देवी बेहोश हो गई। वहीं तालाब किनारे ग्रामीणों में खलबली मच गई। 

इस तरह की घटना की ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस ग्रामीणों की मदद से घंटों तलाश के बाद शव को बाहर निकालवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम को भेजा गया।