दोस्त की जगह PET परीक्षा दे रहा था चंदौली का मुन्नाभाई, पुलिस ने दबोचा
बायोमैट्रिक मिलान में खुल गया फर्जीवाड़ा
परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की सतर्कता से पकड़ाया
दोस्त के नाम पर परीक्षा देने की कोशिश
आधार कार्ड से उम्र का हुआ खुलासा
पुलिस ने तत्काल दर्ज किया मुकदमा
भदोही जिले के ज्ञानपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी अरविंद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह अपने दोस्त गजेंद्र वर्मा की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।
आपको बता दें कि यह घटना जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, ज्ञानपुर स्थित परीक्षा केंद्र की है। जानकारी के अनुसार, अरविंद दूसरी पाली में गजेंद्र के नाम पर परीक्षा देने बैठा था। चेकिंग के दौरान जब उसके प्रवेश पत्र और चेहरे का मिलान किया गया, तो दोनों में समानता नहीं मिली। इसके बाद जब बायोमेट्रिक मशीन से आधार की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।
बताते चलें कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना लखनऊ कंट्रोल को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि अरविंद की उम्र 23 वर्ष है, जबकि गजेंद्र के आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 26 वर्ष है। इस अंतर ने भी शक की पुष्टि कर दी।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सख्त जांच के दौरान अरविंद पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह और गजेंद्र दोस्त हैं और दोनों ने साथ में आईटीआई की पढ़ाई की है। अरविंद ने रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा पास कर ली थी। इसी वजह से गजेंद्र ने उससे कहा कि वह उसकी जगह पीईटी परीक्षा दे, ताकि सफलता मिल सके।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बायोमेट्रिक जांच जैसी सख्त व्यवस्थाएं की गई हैं और किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।