हत्या के प्रयास में वांछित आशुतोष उर्फ टिक्कू गिरफ्तार, संजय राय पर किया था जानलेवा हमला
सकलडीहा क्षेत्र के रैपुरा का निवासी आशुतोष यादव
बहरवानी के संजय राय पर किया था साथियों के साथ हमला
कई दिनों से पुलिस को थी तलाश
चंदौली जिले के थाना सकलडीहा पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी को तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि थाना सकलडीहा क्षेत्र के ग्राम रैपुरा निवासी आशुतोष यादव उर्फ टिक्कू (उम्र 21 वर्ष) के विरुद्ध थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 80/2025, धारा 109/115(2)/351(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की जा रही थी। आरोपी को प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया।
दिनांक 28 मई 2025 को ग्राम बहरवानी निवासी संजय राय पर आरोपी व उसके साथियों ने पुरानी लेन-देन की रंजिश के चलते लाठी, डंडा और रॉड से हमला किया था। सिर पर गंभीर प्रहार किए गए और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया था।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक हरिनारायण पटेल, थाना सकलडीहा,उपनिरीक्षक विजय राज, चौकी प्रभारी नई बाजार,कांस्टेबल नितीश कुमार,कांस्टेबल किशन कुमार थे।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश जारी है। प्रशासन ने इस कार्रवाई को अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।