लड़की को भगाने वाला आसिफ खां अरेस्ट,  मुगलसराय पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल

 आसिफ खां को गिरफ्तार करने व लड़की को बरामद करने के बाद  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग क्रम में जेल भेज दिया है और साथ में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

 दुलहीपुर इलाके का रहने वाला है आसिफ

29 जून से लड़की लेकर फरार था आसिफ

13 साल की लड़की के गायब होने के बाद पिता ने लिखाया था मुकदमा

चंदौली  जिले में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लड़की को भगाने के मामले में आरोपी आसिफ खां को गिरफ्तार किया और साथ में लड़की को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर  मुगलसराय पुलिस ने  घटना कारित करने वाले अभियुक्त आसिफ खां को रविवार को करीब 17.30 बजे शाम में मुगलसराय रेलवे स्टेशन के बाहर, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास बने डीलक्स शौचालय के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्त से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम आसिफ खां पुत्र स्व. जब्बार खां निवासी ग्राम दुलहीपुर थाना मुगलसराय बताया। 20 वर्षीय आसिफ 29 जून को ईस्टर्न बाजार इलाके की एक लड़की को अपने साथ लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद घर वालों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग लड़की को लेकर भागने के मामले में पुलिस ने 1 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया था।

 आसिफ खां को गिरफ्तार करने व लड़की को बरामद करने के बाद  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग क्रम में जेल भेज दिया है और साथ में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 इस संबंध में दीन दयाल पाण्डेय ने बताया कि आशिफ खां पुत्र स्व. जब्बार खां  दुलहीपुर निवासी है। बरामदगी अपहृता, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला व हेड कांस्टेबल देवव्रत उपाध्याय व महिला सिपाही कुसुम कुमारी शामिल रहीं।