छेड़खानी करने वाले पर होगा एक्शन, पुलिस करेगी कार्रवाई
बबुरी में नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी
चंदौली जिला के बबुरी थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी को बलात्कार की नीयत गांव के ही एक युवक द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी किए जाने के मामले में बबुरी पुलिस द्वारा बुधवार को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताते चलें कि बीते सोमवार को दिन में 3 बजे 12 वर्षीय किशोरी अपने घर में अकेली थी। पिता बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव को जल चढ़ाने गए थे और मां किसी कार्य वर्ष घर से बाहर गई हुई थी। उसी वक्त मौके पर का लाभ उठाकर गांव का ही एक युवक घर में घुस गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए छेड़खानी करने लगा जिस पर वह चीखने चिल्लाने लगी और किसी तरह हाथ छुड़ाकर उसके चंगुल से भाग निकली थी।
बैद्यनाथ धाम से मंगलवार को घर वापस लौटकर आने पर उनकी पुत्री ने आपबीती बतायी, जिस पर पीड़िता के पिता उसी वक्त युवक के घर जाकर घटना की पूछताछ की। जिस पर उसने उन्हें धमकी दी तथा पैसा लेकर जबान बंद रहने की बात कही। डरे सहमें पिता अपनी फरियाद लेकर बबुरी थाना पहुंचे और घटना के बावत पुलिस को लिखित तहरीर दी तथा न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस मौका मुआयना करने के बाद बुधवार को छेड़खानी करने वाले युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।