बबुरी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को दबोचा, गिरफ्तार कर भेजा जेल

वांछित अभियुक्तगण अंशु सिंह पुत्र अरुण सिंह ग्राम महदीऊर(मकवापर) थाना बबुरी जनपद चंदौली को आज बनौली चट्टी थाना बबुरी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

चंदौली जिले के थाना बबुरी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में बबुरी पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुक़दमा अपराध संख्या  43/24 धारा 363/366/376 भारतीय दंड विधान व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अंशु सिंह पुत्र अरुण सिंह ग्राम महदीऊर(मकवापर) थाना बबुरी जनपद चंदौली को आज बनौली चट्टी थाना बबुरी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विद्यासागर, हेड कांस्टेबल बिहारी सिंह, कांस्टेबल हरिश यादव सम्मलित रहे।