बबुरी पुलिस ने धारदार चाकू के साथ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है ।
 

धारदार चाकू के साथ धर्मेंद्र गिरफ्तार 

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु  चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर डबरी कला नहर पुलिया वहद ग्राम  डबरी कला से अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र प्रभु नारायण निवासी ग्राम दूदे थाना बबुरी जनपद चंदौली को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसे थाना स्थानीय पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 14/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उपनिरीक्षक जयकरन सरोज,  हेड कांस्टेबल हरेंद्र यादव, कांस्टेबल पंकज मौर्य सम्मिलित रहे।