बबुरी पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर, मुन्नीलाल को भेजा जेल
चंदौली जिले के बबुरी पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुल 5 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बबुरी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि यूनिवर्सल स्कूल के पास कस्बा बबुरी से एक अभियुक्त प्लास्टिक के झोले में 25 सीसी देसी अवैध शराब ब्लू लाइन के साथ कहीं जा रहा है इस सूचना पर विश्वास कर बबुरी पुलिस द्वारा वहां पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुन्नीलाल पुत्र श्रीराम यादव निवासी खगवल थाना चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 25शीशी देसी अवैध शराब ब्लू लाइन (प्रत्येक में 200ml कुल 5 लीटर देसी अवैध शराब) बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 158/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह सहित उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार यादव, कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा, कांस्टेबल राहुल खरवार सम्मिलित रहे।